6 amazing uses salt beyond cooking

नमक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, क्योंकि ये खाने का सबसे बेसिक इनग्रेडिएंट है, जिसके बिना हर बेहतरीन से बेहतरीन मसालेदार डिश भी बेकार लगती है. खाने में सबसे जरूरी चीज के तौर पर तो नमक जरूरी होता ही है, इसके अलावा आपके शरीर को सेहतमंद रहने के लिए भी एक सीमित मात्रा में नमक की जरूरत होती है. अगर नमक बिल्कुल बंद कर दिया जाए तो इससे भी हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. फिलहाल नमक खाने में डालने के अलावा भी कई और चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है. सभी घरों में आसानी से मिल जाने वाला नमक आपके कई झंझट भरे कामों को आसान बना सकता है.

नमक का इस्तेमाल आप डेली रूटीन के कई कामों में कर सकते हैं जैसे घर की सफाई, जूतों की बदबू हटाना हो या फिर घर में आ रही गंध को खत्म करना हो, पीतल के बर्तनों पर जमा कालापन हटाने के लिए भी नमक आपके काम आएगा. चलिए जान लेते हैं इसका इस्तेमाल आप किस तरह से इन कामों में कर सकते हैं.

साफ-सफाई में ऐसे यूज करें नमक

नमक नेचुरल क्लीनर की तरह यूज किया जा सकता है. इसके लिए नींबू का रस या फिर सिरका लें और नमक के साथ मिलाकर पेस्ट जैसा तैयार कर लें. इससे आप सिंक साफ कर सकते हैं. कटिंग बोर्ड क्लीन हो सकता है साथ ही काउंटर टॉप्स और मार्बल फर्श पर पड़े दागों को हटाने में भी ये काम आता है. जले हुए बर्तन या फिर जिद्दी चिकनाई साफ करनी है तो भी नमक के इस मिश्रण का यूज करने से आपका काम आसान हो जाएगा.

पीतल के बर्तन होंगे चुटकियों में साफ

घर में रखे-रखे पीतल के बर्तनों पर कालापन आ जाता है, जिस वजह से वो काफी पुराने लगने लगते हैं. इसे साफ करने के लिए आप नमक और नींबू का यूज कर सकते हैं या फिर नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर इससे बर्तनों को साफ करें. तांबे के बर्तन भी इससे आसानी से साफ हो जाते हैं.

रफ्रिजरेटर की गंध होगी दूर कई बार फ्रिज में अजीब सी महक आने लगती है और इसपर ध्यान न दिया जाए तो फ्रिज में रखा सामान भी खराब हो सकता है. इसके लिए नींबू और नमक के मिश्रण को एक कटोरी में करके फ्रिज में रख दें. आप नमक को कटोरी में करके घर के कोनों और अलमारी आदि में भी रख सकते हैं.

जूतों की बदबू से छुटकारा

कुछ लोग जूतों से आने वाली बदबू की वजह से काफी परेशान रहते हैं. इस वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. इससे छुटकारा पाना है तो भी नमक आपके काफी काम आएगा. नमक को जूतों के अंदर डाल दें और सुबह क्लीन कर लें. इससे आपके जूतों की बदबू कम करने में मदद मिलेगी.

बंद पाइप खोलने के लिए नमक

सिंक के पाइप चोक होने की समस्या ज्यादातर घरों में हो जाती है. इसके लिए कुछ चम्मच नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर पाइप में डालें और फिर उसमें उबला हुआ पानी डाल दें. इससे कुछ देर में पाइप में जमा गंदगी हटने लगेगी और पानी की निकासी आसानी से होने लगेगी.

सब्जी धोने के लिए नमक

मार्केट से लाई गई सब्जियों पर जमा गंदगी और बैक्टीरिया हटाने के लिए नमक वाले पानी में कुछ देर डुबोकर रखना चाहिए. इससे सब्जी में अगर कीड़े होंगे तो वो भी निकल जाएंगे और बैक्टीरिया गंदगी भी साफ हो जाएगी. नमक वाले पानी से सब्जी निकालकर इसकी नमी सूखने के बाद स्टोर करेंगे तो शेल्फ लाइफ भी सही रहती है.

Leave a Comment